लखनऊ, जुलाई 20 -- बलरामपुर अस्पताल में सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि सभी डॉक्टरों को इमरजेंसी मैनेजमेंट से अपडेट रहना जरूरी है। डॉक्टर किसी भी स्पेशियलिटी के हों, इमरजेंसी मैनेजमेंट जानना सबके लिए जरूरी है। अस्पताल, घर या आस पड़ोस में कहीं भी इमरजेंसी आ सकती है। प्रशिक्षण से इमरजेंसी में ट्रॉमा, कार्डियक अरेस्ट, स्नेक बाइट, फूड प्वायजनिंग के मरीजों के बेहतर इलाज में काफी मदद मिलेगी। सीएमओ ने बलरामपुर में ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से चल रही चार दिवसीय इमरजेंसी मैनेजमेंट वर्कशॉप डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल फिजिशियन ट्रेनिंग के समापन पर डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र दिया। यहां 26 डॉक्टरों ने प्रशिक्षण लिया। बलरामपुर के सीएमएस डॉ. एके वर्मा, डॉ. रवीन सिंह, डॉ. राजा नरसिंह राव, ले. कर्नल डॉ. संदीप, डॉ. राजा भारत, डॉ. दाउद हुसामी व अन्य विशेषज्ञो...