शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। वन विभाग कांट रोड पर पड़ने वाली पौधशाला नर्सरी में प्रशिक्षण के दौरान पौधों को सुरक्षित और संरक्षित रखने की जानकारी देगा। 18 नवंबर को वन विभाग काट रोड स्थित नर्सरी में पौधों को सुरक्षित संरक्षित करने के गुण अन्य विभागों के साथ साझा करेगा। वन विभाग ने इसके लिए रूपरेखा बना रखी है। वन विभाग के प्रभागीय उपनिदेशक डॉ सुशील कुमार ने बताया की विभाग द्वारा पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को नर्सरी में एक प्रशिक्षण के दौरान वन संरक्षण और पौध संरक्षण के गुण बताए जाएंगे इस दौरान जिला पदाधिकारी सहित वन विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। प्रशिक्षण में खंड विकास कार्यालय के खंड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, किसान और वन विभाग के रिक्र...