सीवान, सितम्बर 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आबंडेकर भवन के संवाद कक्ष में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के निमित्त मास्टर -प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने विधिवत रूप से कार्यशाला का उद्‌घाटन किया। मौके पर डीएम ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले मास्टर प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में गंभीरता से भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के दिशा- निर्देशों को समझें। डीएम ने मास्टर प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण पर ही पूरी मतदान प्रक्रिया आश्रित है। जितना ही उत्कृष्ट प्रशिक्षण देंगे निर्वाचन उतनी ही सुगमता से संपन्न की जा सकेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण देने में किसी तरह का चूक नहीं किया जाय। प्रशिक्षण जितना उ...