गाजीपुर, दिसम्बर 19 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के लिए छह माह का ऑनलाइन प्राथमिक शिक्षक शिक्षा कोर्स (ब्रिज कोर्स) करना अनिवार्य कर दिया गया है। यह प्रशिक्षण पूरा न करने वाले शिक्षकों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सर्वजीत यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित की गई है। यह कोर्स ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) विधि से कराया जाएगा, जिसके लिए लिंक जारी कर दिया गया है। ब्रिज कोर्स सिर्फ छह माह का होगा और इसका प्रशिक्षण ऑनलाइन माध्यम से चलेगा। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजे हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है ...