लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आईटीआई प्रशिक्षण निदेशालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों की अनुमति के बाद ही अब प्रवेश की अनुमति मिलेगी। राजधानी स्थित कार्यालय में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों आने से कठिनाई हो रही थी। अतिरिक्त निदेशक मानपाल सिंह ने निर्देश जारी कर कहा है कि प्रशिक्षण निदेशालय के प्रथम, तृतीय, चतुर्थ व पंचम तल पर बाहरी कर्मचारी या व्यक्ति के मिलने पर संबंधित की जिम्मेदारी होगी। आदेश का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...