रामनगर, फरवरी 17 -- रामनगर। सोमवार को तराई पश्चिम में चयनित नेचर गाइडों ने प्रशिक्षण नहीं देने पर नाराजगी जताई। एसडीओ संदीप गिरी को दिए ज्ञापन में नेचर गाइडों ने कहा कि विगत वर्ष फाटो जोन में गाइड की भर्ती में 50 नेचर गाइडों का चयन हुआ। उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया था। बताया कि 15 फरवरी से तैनाती के लिए उनका प्रशिक्षण होना था, लेकिन अब तक विभाग की ओर से प्रशिक्षण को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। इस मौके पर प्रिया, अक्ष्य वर्मा, नावेद मलिक, रोनीत, अमित, अमन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...