रिषिकेष, नवम्बर 25 -- मारखमग्रांट न्याय पंचायतों के ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को प्रस्तावित था, लेकिन पूर्व सूचना के बावजूद प्रशिक्षण अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे। जिसके चलते पंचायत प्रतिनिधियों को बिना प्रशिक्षण के लौटना पड़ा। इस पर ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जताई। मंगलवार को प्रेमनगर स्थित पंचायतघर में मारखम ग्रांट न्याय पंचायतों के ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य पहुंचे। काफी देर इंतजार करने के बाद भी वहां प्रशिक्षण अधिकारी नहीं पहुंचे। जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। ग्राम प्रधान सिमलास ग्रांट सुषमा बोरा ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाकर प्रशिक्षण न देना उनकी अवहेलना है। प्रशासन को इस तरह की लापरवाही पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से पंचायतों की कार्यप...