औरंगाबाद, जनवरी 30 -- आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के डीएफएस के संयुक्त सचिव सुधीर श्याम ने की। इस बैठक में बैंकिंग की वरीय उपसमाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी, पीएनबी के डीजीएम अवधेश झा, पीएनबी के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार, एसबीआई के डीजीएम विश्वरंजन आचार्या, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार, नाबार्ड के डीडीएम सुशील कुमार सिंह, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार, एलडीएम आनंद वर्धन, पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक राजकुमार सिंह सहित सभी बैंक समन्वयक उपस्थित थे। एलडीएम ने सभी लोगों का स्वागत किया। आकांक्षी जिला से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजना की प्रगति की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री जीवन ...