किशनगंज, फरवरी 24 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा प्रत्येक नाथ एस एस बी 41वी बटालियन रानीडंगा के कमांडेंट योगेश सिंह के निर्देश पर वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत चिन्हित सीमा चौकी पश्चिम बंगाल के गौरसिंगबस्ती अंतर्गत गंडगोलीजोत गांव सहित अन्य गॉंवों के 30 युवाओं के लिए विगत 30 दिनों से चलाए जा रहे इलेक्ट्रीशियन कोर्स एवं सीमा चौकी जोरलाजोत अंतर्गत चुन्नीलालजोत गांव सहित अन्य गॉंवों के 30 युवाओं को विगत 30 दिनों से चलाए जा रहे प्लंबिंग कोर्स का समापन किया गया। यह प्रशिक्षण देशबंधु व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान सिलीगुड़ी के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा 41वी वाहिनी एसएसबी के सौजन्य से सीमा चौकी गौरसिंगबस्ती एवं सीमा चौकी जोरलाजोत में चलाया गया। इस मौके पर उपस्थित 41वी वाहिनी के उप-कमांडेंट (प्रचार अधिकारी) धीरज पवार द्वारा समस्त युवा प...