पाकुड़, जुलाई 11 -- हिरणपुर। एसं प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 को लेकर बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया, नवीनतम दिशा-निर्देशों, बीएलओ ऐप के उपयोग, प्रपत्रों की सही तरीके से भराई और मूल्यांकन संबंधी पहलुओं की जानकारी देना था। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में प्रेमचंद टुडू उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। जिसमें मतदाता पहचान पत्र एवं मतदाता सूची बनाने के लिए जरूरी निर्देशों एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने फार्म 6 व 8 भरने हेतु 11 दस्तावेज क...