बागेश्वर, जुलाई 18 -- निर्वाचन की तैयारियों के तहत बीडी पांडे परिसर स्थित सभागार में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील होती है, इसका प्रत्येक चरण अत्यधिक महत्वपूर्ण है। एक छोटी सी लापरवाही भी पूरे चुनाव को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने चेताया कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, हर निर्देश को बारीकी से पढ़ें और समझें, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं निर्वाचन संचालन नियमावली का गहन अध्ययन करने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि मतदान दिवस पर हर अधिकारी को अपने अधिकार, दायित्व और प्रक्रियाओं की संपूर्ण जानकारी ...