दरभंगा, जनवरी 15 -- सिंहवाड़ा। सिमरी स्थित बासुदेव मिश्र प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में 120 दिवसीय होमगार्ड जवानों का प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में गोपालगंज जिले के 147 होमगार्ड जवान को बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया। पासिंग आउट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम कौशल कुमार ने कहा कि कुशल प्रशिक्षण के बाद होमगार्ड के जवान अपने दायित्व के निर्वहन के लिए पूर्ण रूपेण तैयार हो गए हैं। डीएम ने प्रशिक्षित जवानों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसपी जगुनाथ जलारेड्डी ने कहा कि जवानों के प्रदर्शन से स्पष्ट है कि उन्होंने प्रशिक्षण में कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में कानून व्यवस्था, यातायात, हथियार संचालन, लाठी ड्रिल, दंगा नियंत्रण सहित पुलिस विभाग से जुड़े सभी आवश्यक विषयों की ...