प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सामाजिक विज्ञान विषय के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ। प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहा कि डायट का लक्ष्य है कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त समस्त जानकारियों को शिक्षक अपने विद्यार्थियों तक प्रतिफल के रूप में प्रभावी ढंग से पहुंचा सकें, जिससे कक्षा-कक्ष में शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया अधिक सशक्त, रोचक एवं परिणामोन्मुख बने। प्रशिक्षण प्रभारी पंकज कुमार यादव, डॉ. कुलभूषण मौर्य, वीरभद्र प्रताप, नवनीत कुमार द्विवेदी, रूपचंद गौतम एवं पूर्णेंदु प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...