प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- एमएसएमई आगरा की ओर से सिविल लाइंस के एक होटल में आयोजित पांच दिवसीय बौद्धिक संपदा अधिकार विषयक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर देश भर से आए अफसरों को प्रमाणपत्र दिया गया। यह प्रशिक्षण सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार) के अंतर्गत डीसी एमएसएमई के सौजन्य से आयोजित किया गया था। पांच दिनों तक चले इस प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, इंडस्ट्रियल डिजाइन, जियोग्राफिकल इंडिकेशन और एमएसएमई क्षेत्र में बौद्धिक संपदा के व्यावहारिक उपयोग जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। समापन सत्र में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एलबी एस यादव (संयुक्त निदेशक, एमएसएमई, प्रयागराज), नितिन शर्मा (सहायक निदेशक, आईपीआर नई दिल्ली), बृजमोहन सक्सेना (सहायक निदेशक, एमएसएमई) तथा इंद्रसेन सिंह न...