बलिया, जून 5 -- बलिया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पारंपरिक कारीगरी जैसे बढ़ई, नाई, लोहार, कुम्हार, राजमिस्त्री, हलवाई, एवं दर्जी आदि ट्रेड से सम्बन्धित कारीगरों का 10 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण और टूलकिट उपलब्य कराया जायेगा। इसके लिए शासन की ओर से जनपद को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न ट्रेडों में कुल 900 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त उद्योग रवि कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक पात्र लाभार्थी विभागीय वेबसाइट पर 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...