आजमगढ़, जून 22 -- आजमगढ़। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को विपरित परिस्थितयों का सामना करने एवं मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तीन माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए विद्यालयों में प्रशिक्षकों की तैनाती होगी। डीआईओएस उपेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होने कहा कि प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा प्रति माह की चार हजार रूपये की दर से तीन माह का कुल 12 हजार रूपये का भुगतान किया जायेगा। प्रत्येक विद्यालय में प्रतिदिन 40 मिनट प्रशिक्षण दिया जायेगा। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए 30जून आवेदन पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से डीआईओएस कार्यालय में जमा करना है। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन किसी भी माध्यम से स्व...