जहानाबाद, मई 12 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड कार्यालय प्रकोष्ठ अरवल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार जिला संगठन आयुक्त ने की। उन्होंने कहा कि दलनायक, कंपनी कमांडर, टोली नायक को आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच के स्काउट- गाइड से प्रशिक्षित कैडेट्स की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं। इस संदर्भ में प्रखंड स्तरीय नोडल टीम का गठन किया गया है, उच्च विद्यालय कैथा लोदीपुर के शिक्षक मुकेश कुमार, को जिला नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। मौके पर उपस्थित जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड के कैडेट देश सेवा के प्रति हमेशा सजग रहते हैं, इनको सैनिक प्रशिक्षण के लघु रूप में प्रशिक्षित किया जाता है, जिसमें प्राथमिक सहायता, गांठ -विद्या, ...