गुमला, फरवरी 14 -- कामडारा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बोधगया में आयोजित मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रशिक्षण के लिये गुमला जिले के कामडारा प्रखंड से कोंसा पंचायत के मुखिया प्रेमचंद केरकेट्टा और सुरहू पंचायत के मुखिया सुरेंद्र तिर्की को चयनित किया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों को प्रबंधन,नेतृत्व और विकास कार्यों को प्रभावी रुप से संचालित करने की ट्रेनिंग दिया जायेगा। इससे पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों की दक्षता बढ़ेगी और विकास योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन होगा। बोधगया में यह प्रशिक्षण कार्य 11 फरवरी से शुरू हो चुकी है,जो 16 फरवरी तक निरंतर चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...