चक्रधरपुर, फरवरी 10 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर स्थित अभियांत्रिक प्रशिक्षण केंद्र( इंजिनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल) में प्रशिक्षण के लिए सोमवार को 39 ट्रेक मेंटेनर का जत्था चक्रधरपुर पहुंचा। विभिन्न रेल मंडलों सहित चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत तथा जमीन के बदले नौकरी योजना में नियुक्ति प्राप्त कर्मचारियों के 39 सदस्यीय जत्था जिसमें 14 महिला शामिल हैं का मंगलवार से प्रशिक्षण प्रारंभ हो जाएगा। सोमवार को प्रशिक्षार्थियों का परिचय प्राप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं उन्होंने रेलवे की ओर से कीट प्रदान किया जिसमें कंबल, बेडशीट तकिया आदि आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। इन ट्रेक मेंटेनरों को ट्रेक मेंटेनरों प्रशिक्षण के रुप में ट्रेक मेंटेनर में उपयोग होने वाले वस्तुओं के तकनीकि नाम, उसके उपयोग, विधि विभाग से सबंधित कार्...