लखीसराय, मार्च 9 -- बड़हिया, एक संवाददाताद्ध नगर स्थित रेफरल अस्पताल के परिसर में मौजूद सभागार में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के एएनएम तथा आशा फैसिलेटर का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेफरल प्रभारी डॉ उमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में जिला से आए प्रशिक्षक एनसीडीओ अश्विनी कुमार एवं पूजा कुमारी मौजूद थी। जिनके द्वारा हर आवश्यक जानकारियों को संग्रह करते हुए एनसीडी की सफलता को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। एनसीडी के दौरान किये जाने वाले जांच के दौरान बरते जाने वाले एहतियात और लाभुकों को दी जाने वाली जानकारियों से अवगत कराया गया। प्रहिक्षण के क्रम के 31 मार्च तक चलने वाले इस एनसीडी स्क्रीनिंग कार्यक्रम की सफलता को लेकर जरूरी टिप्स भी साझा किए गए। इस क्रम में बताया गया कि एएनएम बीपी और सुगर जॉच कर ...