आरा, फरवरी 23 -- बिहिया। प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बिहिया में छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बुनियादी-वन के समापन के उपरांत जिले के विभिन्न प्रखंडों के 192 शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने अनुभव भी साझा किया। यहां से प्राप्त अनुभव एवं ज्ञान का वर्ग कक्षा विनिमयान में उपयोग करेंगे, जिससे बच्चों का अधिगम प्रतिफल बढ़ेगा। मौके पर प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार सिंह, व्याख्याता शशिकांत शर्मा, शरहा शफक, सोनी, अंजू कुमारी, मणिमला और संस्थान में कार्यरत साधनसेवी यदुवंश मनी और पूजा कुमारी सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...