गंगापार, नवम्बर 27 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र कौंधियारा में विशेष परियोजना समानता के तहत आयोजित मीना मंच एवं पावर एंजिल सशक्तिकरण कार्यशाला का दो दिवसीय प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम राज्य परियोजना विभाग समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें राज्य स्तरीय प्रशिक्षित संदर्भदाता रमेंद्र कुमार सक्सेना एवं आभा रानी श्रीवास्तव ने 36 सुगमकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। शुभारंभ के अवसर पर यूनिसेफ प्रतिनिधि मो कमर रज़ा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मोनिका सिंह, अनित मिश्रा, नीरज मिश्रा, रामबाबू और दुर्गेश मिश्रा ने सहयोग दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार अवस्थी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में वीरांगना एप, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, पॉक्सो अधिनियम, बालिका शिक्षा, तनाव प्रबंधन, आत्मसम्मान और ...