भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अध्यापक शिक्षक महाविद्यालय (सीटीई) घंटाघर में जिले के करीब 150 शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शनिवार को समापन हुआ। शनिवार को प्रशिक्षण प्रभारी प्रो. आनंद, प्रशिक्षण एडमिन मनीष कुमार व आलोक मणि ने शिक्षकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रशिक्षण में शामिल हुईं बिहारी कन्या मध्य विद्यालय मिरजानहाट की प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन सोनी ने बताया कि कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों को बताया गया कि विद्यालय में बच्चों के साथ आपका तालमेल बैठाएं। बच्चों में पढ़ाई व परीक्षा के प्रति भय समाप्त करने और हंसते खेलते शिक्षा प्रदान करने की विधि सिखाई गई। शिक्षिका ने प्रशिक्षकों को अपनी स्वरचित पुस्तक भेंट...