बदायूं, दिसम्बर 22 -- बिसौली। प्रशिक्षण पूरा कर वापस लौटे अग्निवीरों का प्रशिक्षकों, परिजनों व क्षेत्र के संभ्रात लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। बताया जाता है कि जिन युवाओं को अग्निवीर में चयन हुआ है,उन्होंने क्षेत्र के गांव नागपुर स्थित फिजिकल अकादमी में कोचिंग ली थी। स्वागत के दौरान अकादमी का पूरा परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। वक्ताओं ने अग्निवीरों के अनुशासन, समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। अग्निवीरों ने भी प्रशिक्षण के अनुभव साझा किए। अकादमी के कोच रजत यादव ने बताया कि बीते दो साल के अंतराल में 35 युवाओं का पुलिस व सेना में चयन हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...