हाथरस, जुलाई 3 -- प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण शासन की ओर से जारी किए गए है इस बाबत निर्देश प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण जल्द ही दिया जाएगा। इसके लिए मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण राज्य स्तर पर दिया जा चुका है। प्रशिक्षण लेने के बाद शिक्षक व शिक्षिकाएं बच्चों को बेहतर ज्ञान देंगे। शैक्षिक सत्र 2025-26 में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफएलएन तथा एनसीईआरटी. पाठ्यपुस्तकों पर आधारित प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। जिससे कि समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों द्वारा "निपुण विद्यालय का लक्ष्य हासिल किया जा सके। शैक्षिक सत्र 2025-26 की अकादमिक रणनीति के संबंध में गहन समझ विकसित किया जाना। निपुण भारत मिशन और एनसीएफ के लक्ष्यों के अनुरूप छात्र-छात्राओं के अधिगम सम्प्रा...