समस्तीपुर, जून 10 -- कल्याणपुर, एसं। प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर के परिसर में सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी बीएलओ के प्रशिक्षण के उपरांत ऑनलाइन मूल्यांकन किया गया। जिसका अनुश्रवण बीडीओ देवेंद्र कुमार कर रहे थे। ऑनलाइन प्रशिक्षण में सभी बीएलओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण के उपरांत ऑनलाइन मूल्यांकन किया गया। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में सभी बीएलओ के मोबाइल पर 30 प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिसका 30 मिनट के अंदर जवाब देना था। वहीं बीएलओ के प्रशिक्षण के उपरांत ऑनलाइन उसका मूल्यांकन किया गया। मौके पर ब्रजराज सिंह, आत्मा राम सहित दर्जनों बीएलओ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...