विकासनगर, अगस्त 6 -- उत्तराखंड बहुउद्देश्यीय वित्त एवं विकास निगम व संस्था सनराइज एजुकेशनल कल्चरल एम्पावरमेंट सोसायटी के माध्यम से जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के 20 लाभार्थियों को छह माह का सीएससी कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण समाप्त होने पर बुधवार को लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विकासनगर के होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समाज कल्याण विभाग विकासनगर के एडीओ पूजा पाल एवं सूरज की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष रिंकी भारद्वाज ने किया। इस दौरान नवनिर्मित प्रधान ग्राम पंचायत पपाड़ियान आशीष बिष्ट और अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरित किए। आशीष बिष्ट ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षणों से रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त होगा। संस्था अध्यक...