मुंगेर, सितम्बर 9 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मुंगेर ( आरसेटी) के द्वारा अग्रहण खड़गपुर में चल रहे छः दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अग्रहण खड़गपुर गांव से 35 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे थे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जीविका के प्रबंधक रोजगार रुपेश किशोर ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मविश्वास का संचार होता है। उन्होंने यह भी कहा कि जीविका दीदियां अब सिर्फ समूह की सदस्य भर नहीं हैं, बल्कि वे उद्यमी बनने की राह पर चल रही हैं। उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं से आग्रह किया कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में उतारें और स्वरोजगार को बढ़ावा दें। समापन कार्यक्रम में जीविका के जॉब्स मैनेजर रूपेश किशोर ,पशुधन प्रबंधक...