किशनगंज, सितम्बर 20 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्राट अशोक भवन, खगड़ा, किशनगंज में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज ने की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, आई.टी. मैनेजर, डी.आई.ओ., व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी शशि भूषण, सहायक नोडल पदाधिकारी अर्जुन कुमार सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के व्यय पर निगरानी रखना, अनुश्रवण तंत्र को सुदृढ़ बनाना तथा कर्मियों को उनकी भूमिका एवं जिम्मेदारियों से अवगत कर...