दुमका, जून 25 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। जेएसएलपीएस के द्वारा गोपीकांदर पंचायत अंतर्गत जाड़ोंपानी गांव में खरीफ फसल लगाने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में आजीविका कृषि सखी एवं गांव के किसान दीदी उपस्थित हो कर भाग ली। इस प्रशिक्षण के माध्यम से किसान दीदियों को खेती हेतु सभी प्रकार के बीज छटाएं, सभी प्रकार के बीज उपचार, फसल को कीट से कैसे बचाएं, सामूहिक नकदी फसल बैगन की खेती के फायदे, प्राकृतिक खेती कैसे करें तथा बीज मात्र एवं जमीन के प्रकार इत्यादि आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बतौर प्रशिक्षक के रूप में जे एस एल पी एस के एफ टी सी शशि सुमन एवं प्रदान संस्था से कृषि विशेषज्ञ संतोष कुमार ने भाग लिए। जिसमें जाड़ोंपानी गांव के अच्छी संख्या में किसान दीदी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...