पूर्णिया, सितम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्रशिक्षण के दौरान चार नव चयनित महिला होमगार्ड की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जिन जवानों की तबीयत बिगड़ी थी, उनमें मधुबनी जिले से चयनित हुई पार्वती कुमारी, रीतू कुमारी, नैंसी कुमारी एवं विनिता कुमारी शामिल है। इसमें विनिता कुमारी की तबीयत कुछ अधिक खराब हो गई। कमाडेंट कार्यालय में प्रतिनियुक्त सिपाही प्रशांत कुमार ने बताया कि सम्राट अशोक भवन में सोमवार से नव चयनित होमगार्ड का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें मधुबनी जिले से चयनित 208 महिला जवान प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान चारों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिनका उपचार कराया गया। अब वे स्वस्थ्य हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...