पूर्णिया, मार्च 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में झारखण्ड से प्रशिक्षण सह अन्तर्राज्यीय परिभ्रमण कार्यक्रम में आये हुए कृषकों को महाविद्यालय परिसर में प्रशिक्षण के दौरान आधुनिक कृषि तकनीक से अवगत कराया गया। कृषकों को सैद्धांतिक कक्षाओं के साथ साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण के तौर पर उद्यानिकी पौधों में ग्राफटिंग, बडिंग, लेयरिंग आदि को कृषकों के द्वारा तैयार करवाया गया। उद्यानिकी पौधों में ड्रैगन फ्रूट्स के अनुसंधान प्रक्षे़त्र का भ्रमण कराते हुए इनके उत्पादन व विपणन की विधि विस्तृत रूप में प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान कृषकों ने मखाना प्रक्षेत्र का भ्रमण करके तालाब में मखाना पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. आशीष रंजन एवं सह समन्वयक डॉ. कंचन भामिनी द्वारा प्रशिक्षण के द...