गढ़वा, जुलाई 22 -- रमना, प्रतिनिधि। विधायक अनंत प्रताप देव ने मंगलवार को मड़वनिया पंचायत सचिवालय के प्रांगण में संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत होना अच्छी पहल है। अब यहां के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। केंद्र के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी क्षमता विकसित करने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही विद्यार्थी प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। वहीं जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक प्रशांत कुमार मिश्र युवाओं के कौशल विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, प्रमुख करुणा सोनी, बीडीओ विकास पांडेय, थानेदार आकाश कुमार, सांसद प्रतिनि...