अमरोहा, नवम्बर 30 -- डिडौली स्थित आरटीसी कैंपस में शनिवार को सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें एसपी अमित कुमार आनंद ने रिक्रूट आरक्षियों से संवाद किया, उनकी समस्याओं को जाना और प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने सर्वप्रथम प्रत्येक प्रशिक्षु आरक्षी की व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने प्रशिक्षु आरक्षियों को पुलिस विभाग की वर्तमान कार्यशैली और प्रशिक्षण के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने उन्हें उनके कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति प्रेरित किया, यह स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रशिक्षण केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि उनके पूरे पुलिस जीवन की नींव है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण मनोयोग, अनुशासन और निष्ठा के साथ सम...