बिजनौर, जून 27 -- कालागढ़। प्रशिक्षण केन्द्र में मौजूद विशालकाय अजगर का रेस्क्यू करके वनकर्मियों उपस्थिति में जंगल में छोड़ा गया। शुक्रवार को कालागढ़ स्थित कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में मौजूद विशालकाय अजगर पर अचानक वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों कि नजर पड़ गई। अजगर को देखकर कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों सहित रेस्क्यू दल को सांप की मौजूदगी सम्बन्धी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे रेस्क्यूअर ने करीब आधा घंटे की कडी मशक्कत के बाद बामुश्किल अजगर को रेस्क्यू करके बोरे में बंद किया। इसके बाद वन कर्मियों मौजूदगी में अजगर को जंगल में छोड़ा गया। उधर कालागढ़ रेंजर मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचे सर्पमित्र द्वारा अजगर को नियंत्रित करके जंगल में छोड़े जाने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...