श्रावस्ती, फरवरी 24 -- गिरंटबाजार। संवाददाता हर युवा व युवतियों को हुनरमंद बनाने के लिए कौशल विकास केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन जब कौशल विकास केन्द्र में छह माह से ताला पड़ा हो तो युवाओं के कौशल का विकास कैसे हो। हरदत्तनगर गिरंट में बने केन्द्र की कुछ ऐसे ही हालत है। विकास खंड जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए कौशल विकास केन्द्र की स्थापना की गई थी। जहां पर देवरनिया,डांडेकुइया,पटपरगंज, बभनपुरवा, रामपुरबस्ती, नेवादा जमादार, सुजानडीह गांव के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। कौशल विकास केन्द्र की स्थापना से लोगों में उम्मीद बंधी थी कि बेरोजगार युवाओं को हुनरमंद बनाकर सार्टिफिकेट दिया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार मिलने तक की अच्छी जानकारी मिल सके। हरदत्त नगर गिरंट कौशल विकास मिशन सेंटर प...