गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण केंद्र (एडीटीसी) में मंगलवार को पहले दिन ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट देने पहुंचे आवेदकों में से केवल तीन ही टेस्ट पास कर सके। कुल 19 लोगों ने स्कूटनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रशिक्षण केंद्र में अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 14 आवेदक टेस्ट में फेल हो गए। जबकि दो आवेदकों ने फेल होने के डर से टेस्ट देने से ही इनकार कर दिया। एडीटीसी के प्रभारी और मोटर वाहन निरीक्षक विवेक खरवार ने बताया कि मंगलवार को 19 ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन पहले स्कूटनी और बायोंमेट्रिक कराने के बाद गुलधर स्थित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर में पहुंचे। पंजीकरण के बाद उन्हें पहले वीडियो दिखाई गई और ट्रैक पर गाड़ी चलाते समय समय सीमा की जानकारी दी गई। केंद्र में सभी आवेदकों के टेस्ट की निगरानी कैमरों और सेंसर...