घाटशिला, मई 13 -- डुमरिया। प्रखंड अंतर्गत भागाबांदी बिंदु चांदान आश्रम भागाबांदी में सोमवार को विधायक संजीव सरदार की उपस्थिति में अष्टकोशी मांझी परगाना महाल के तत्वावधान में बिंदु चांदान प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं सशक्तीकरण केन्द्र का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार ने किया। विधायक ने कहा ओत गुरु पं. रधुनाथ मुर्मू जयंती के उपलक्ष्य में आधुनिक युग के नये टेक्नोलॉजी में इस तरह की शिक्षण प्रशिक्षण ग्रामीण स्तर में आयोजन कर नये पीढ़ी के छात्रों को ज्ञान प्रदान करना अति सराहनीय होगी। मौके पर विधायक संजीव सरदार, बीडीओे निलेश कुमार मुर्मू, थाना प्रभारी सुगना मुंडा, महाल के लखन मार्डी, मिर्जा सोरेन, भगत बास्के समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...