रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। खेल निदेशालय ने राज्यभर में संचालित सभी डे-बोर्डिंग खेल प्रशिक्षण केंद्रों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। इस बाबत खेल निदेशक संदीप कुमार ने सभी जिला खेल पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि बीते अप्रैल माह में खेल मंत्री की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि राज्य में संचालित सभी डे-बोर्डिंग केंद्रों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। बाद में आवासीय केंद्रों में भी बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली शुरू की जाएगी। पत्र के अनुसार, प्रत्येक केंद्र को प्रशिक्षण की आवश्यकता का आकलन कर उसकी स्वीकृति दी जाएगी, जिसमें खिलाड़ियों की संख्या, पंजी...