देहरादून, जनवरी 3 -- देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा और सेवा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई एक-एक बारीकी भविष्य में फील्ड ड्यूटी के दौरान चुनौतियों से निपटने में मददगार साबित होगी। शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित एक विशेष सत्र के दौरान एसएसपी ने पुलिस लाइन ट्रेनिंग सेंटर में प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 17 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों से सीधा संवाद किया। एसएसपी ने प्रशिक्षुओं से उनके अब तक के अनुभव साझा किए और पुलिस प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली को गहराई से समझना और नियमों का पालन करना एक सफल पुलिस अधिकारी की पहचान है। उधर, एसएसपी अजय सिंह ने पदोन्नत हुए पुलि...