सोनभद्र, सितम्बर 12 -- सोनभद्र। पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ. चारू द्विवेदी ने आरटीसी प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर केंद्रित एक समन्वय गोष्ठी की। इसमें आईटीआई और पीटीआई के अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों ने भाग लिया। सीओ डॉ. चारू द्विवेदी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसके साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना और प्रशिक्षण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी और अनुशासित बनाना है। क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा प्रशिक्षण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई एवं प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी एवं शारीरिक दक्षता बढ़ाने के लिए किस प्रकार के नवाचार किए जा ...