वाराणसी, जुलाई 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइन में प्रशिक्षु आरक्षियों के लिए रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स का उद्घाटन किया। कहा कि प्रशिक्षण काल जीवन का स्वर्णिम अवसर है। इस दौरान प्रशिक्षु आरक्षियों से कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की पहचान गौरवशाली परम्परा, कर्तव्यपरायणता तथा व्यवसायिक दक्षता के लिए है, इसका अंग बनना गर्व का विषय है। कहा कि आज के तकनीकी युग में पुलिस को साइबर अपराधियों से एक कदम आगे रहने के लिए तकनीकी रूप से सशक्त होना आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान न केवल संविधान, कानून एवं नियमों की शिक्षा दी जाएगी, बल्कि सीडीआर एनालिसिस, सर्विलांस तकनीक, और अन्य साइबर विषयों पर भी व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में अनुशासन, सहकार्य और आत्मविकास पर विशेष बल दिया जाएगा। अनुभवी प्रशिक्षकों क...