हरिद्वार, फरवरी 28 -- राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला में बुधवार को डॉ. मनु अहूजा ने प्रतिभागियों को सस्टेनेबिलिटी, लीडरशिप, इकोसिस्टम, टेक्नोलॉजी इत्यादि विषयों की जानकारी दी। डॉ. आशीष ने बिजनेस मॉडल कैनवास पर व्याख्यान दिया। बताया कि यह नई या मौजूदा कंपनियों के लिए एक रणनीतिक प्रबंधन उपकरण है, जिसे स्विस व्यापार सिद्धांतकार और स्पीकर अलेक्जेंडर ओस्टरवाल्डर द्वारा संरचित रूप से चित्रित करने के लिए विकसित किया गया है। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. युवराज, डॉ. भगवती प्रसाद, डॉ. संजीव, डॉ. प्रीतम कुमारी, डॉ. रूबी तबस्सुम, अर्चना, डॉ. रूबी, डॉ. निर्विन्ध्या, डॉ. प्रियंका, डॉ. विशाल, डॉ. स्मिता बसेड़ा आदि भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...