देहरादून, मई 2 -- प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को नई तकनीकों से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि बाजार में मशरूम 50 से 100 रुपये प्रति किलो मिलती है। कुछ मशरूम हजारों से लाखों रुपये प्रति किलो में बिकती हैं। यह बात यूसर्क की ओर से सीआईएमएस देहरादून में स्थापित किए गए यूसर्क एग्रो इकोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर में प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पॉन प्रोडक्शन, वर्मी कंपोस्ट विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर मुख्यअतिथि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो जेएमएस राणा ने ने कही। उन्होंने यूसर्क के प्रयासों की सराहना की। यूसर्क की निदेशक प्रो अनीता रावत ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्रों की सफलता और उज्ज्वल भविष्य के नए मार्ग प्रशस्त करेगा। सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज...