नोएडा, मई 14 -- नोएडा। सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान में गुरुवार से क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ होगी। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में तकनीकी सत्र, व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र होंगे। एनआईओएस और कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागी केस स्टडी की प्रस्तुतियां देंगे और अपने अनुभव भी साझा करेंगे। कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) निर्मलजीत सिंह कालसी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...