सीतापुर, सितम्बर 3 -- सीतापुर, संवाददाता। निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में एसडीएम सदर धामिनी एसदास के आदेश पर रजिस्ट्रार कानूनगो ललित उपाध्याय ने ने चार ब्लाकों के 48 बीएलओ पर मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें खैराबाद ब्लॉक के 35, एलिया ब्लॉक के पांच, परसेंडी के तीन और हरगांव ब्लॉक के पांच बीएलओ शामिल हैं। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने प्रशिक्षण नही लिया और किट को भी नहीं लिया। तहसीलदार सदर डॉ. अतुल सेन सिंह ने मामले की रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी। जिसके बाद बीएलओ उनके खिलाफ एसडीएम धामिनी एस दास के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की गई। पुलिस की दी गई तहरीर में रजिस्ट्रार कानूनगो ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलिया का बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करने का कार्य दिनांक 1...