लखनऊ, जनवरी 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राज्य सरकार ने प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवाएं तथा पशु स्वास्थ्य के तहत पशुपालकों एवं पशुपालन विभाग के कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण एवं प्रसार योजना में 3.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय उसी मद में किया जाएगा, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...