चंदौली, नवम्बर 28 -- चंदौली, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को यूबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से लैंगिक समानता के साथ ही स्वरोजगार एवं स्वावलंबन पर जागरूकता शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ कालेज की प्राचार्य डॉ. सुकृति मिश्रा ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के बारे में बताया गया। साथ ही सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.सुकृति मिश्रा ने कहा कि छात्र-छात्राएं ऐसे अवसरों का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। यह आत्मनिर्भर बनाने में काफी सहायक होगा। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कई चीजों को बनाने के बारे में संस्था की ओर से नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके जरिए लघु उद्योग स्वयं स्थापित क...