चमोली, नवम्बर 7 -- कर्णप्रयाग। देहरादून स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के ओंबड्समैन कार्यालय की ओर से प्रौद्योगिकी संस्थान कोठियालसैंण में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एजीएम अमित राणा ने की। कार्यक्रम में अध्यापकों एवं प्रशिक्षणार्थियों को बैंकिंग से जुड़ी समस्याओं, उनके समाधान की प्रक्रिया, बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड, बैंकिंग सुरक्षा उपायों तथा आरबीआई द्वारा संचालित विभिन्न उपभोक्ता-हितैषी कार्यक्रमों के बारे में से जानकारी दी गई। कहा गया कि आज के समय में जब आम जनता अपनी आय व लेन-देन के लिए बैंकों पर निर्भर है। तकनीकी विकास के साथ ही साइबर फ्रॉड के मामलों में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक गोपेश्वर के मैनेजर पंकज बिष्ट, प्रौद्योगिकी संस्थान के रजिस्ट्रार सं...