सिमडेगा, जुलाई 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आरसेटी के बैनर तले फुल की खेती और टू व्हीलर मशीन के 30 दिनी प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। मौके पर आरसेटी के निदेशक शीत बसंत खलखो ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेहतर ढंग से स्वरोजगार से जुड़कर कार्य करने की बात कही। उन्होंने बैंक के माध्यम से मिलने वाले लोन के बारे में भी विस्तार से बताते हुए समय से अदायगी करने की बात कही। मौके पर रुही डुंगडुंग, बिनकस लकड़ा सहित अन्य आरसेटी के कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...